कानपुर/ नगर के बिल्हौर ,शिवराजपुर व ककवन में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को लेकर आज खासी गहमा गहमी रही /सुबह ७ बजे से ही प्रथम चरण के लिए शुरू हुए मतदान को लेकर मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों में कतार बंद खड़ी होकर अपनी बरी का इंतज़ार करते नज़र आई और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा /अनेक स्थानों पर मारपीट व हिंसा की छुटपुट घटनाओं के बीच मतदान सम्पन्न हुआ /जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मतदान का प्रतिशत 70 से ७५ के बीच रहा और किसी केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत ८५ के आंकड़े को भी पर कर गया /नगर के शिवराजपुर ब्लाक के छिमौ भुद्रा गाँव में अवैध मतदान करने के दौरान दो प्रत्याशियों के बीच में सीधे संघर्ष की नौबत आ गयी और इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे ,कुल्हाड़ी व फरसों का खुल कर इस्तेमाल किया गया जिस से ४ लोग घायल हो गए जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हैलेट भेजा गया है /लोक तन्त्र की निचली इकाई के इस चुनाव में सभी राजनैतिक दलो के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं और आज मतदान के बाद उनके भाग्य का फैसला मत पेटियों में क़ैद हो गया /