कानपुर/ चौबेपुर व कल्यानपुर में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव में आज मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह नज़र आया /छुटपुट झडपों के बीच मतदान पूरी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ /समाचार लिखे जाने तक मतदान का प्रतिशत ६० से ६५ प्रतिशत के बीच रहा /दुसरे चरण के १५६ क्षेत्र पंचायत व ६ जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव आज सम्पन्न हुआ जिसमे २ लाख १८ हज़ार ९८१ मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करना था लेकिन मौसम के गर्म मिज़ाज ने अधिकतर मतदाताओं को घर से निकलने नहीं दिया जिसको लेकर प्रत्याशी खासे चिंतित नज़र आये /इस चुनाव मैदान में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ७९७ व जिला पंचायत सदस्य के लिए १०७ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं / मतदान के दौरान जिला प्रशासन ने संवेदन एनम अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी वहीँ आज चुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश न घोषित किये जाने की मांग को लेकर कानपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे /बार एसोसिएशं एवं लायेर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासन के इस रवैये से अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा की आज मतदान के चलते अनेक वादकारी अपने मुक़दमों की पेशी में नहीं शामिल हो सके /