कानपुर/ snn जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना को लेकर आज सुबह से ही मतगणना स्थलों पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ ब्लाकों पर जमी रही। और सभी के मन में सिर्फ एक ही ख्वाहिश दिख रही थी कि आखिर उनके प्रत्याशी की स्थिति क्या है। हालांकि देर शाम तक 40 प्रतिशत से ज्यादा प्रत्याशियों की जीत की अधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है और मतगणना का यह काम कल भी जारी रहेगा। जिन क्षेत्रों के परिणाम घोषित हुए वहां के निर्वाचित विजेताओं को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया जबकि सभी विजेताओं को पुलिस सुरक्षा में ही मतगणना स्थल से उनके घर तक रवाना किया गया कानपुर में हुए इस चुनाव को लेकर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। और उनके प्रत्याशी के हार जीत पर ही उनका भविष्य टिका हुआ है। इनमें समाज वादी पार्टी के राकेश सचान, भाजपा के देवेन्द्र सिंह भोले, कांग्रेस के राजाराम पाल, अभिजीत सिंह सांगा , महेन्द्र सिंह यादव, विजय सचान व अमिताभ बाजपेई प्रमुख रूप से शामिल है। जिन्होंने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी। चूकि मतगणना का कार्य कल भी जारी रहेगा इसलिए अभी तक प्रशासन की ओर से निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है / मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं जिसका जायजा स्वम् जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी शलभ माथुर ने लिया/एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की वोटों की गिनती में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और विजयी प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के जुलूस या आतिश बाज़ी की इजाज़त नहीं दी गयी है /