कानपुर / snn पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज शाम ५ बजे से समाप्त हो गया इस दौरान क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों ने जनता को लिभाने में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी /२९ अक्टूबर को जिला पंचयत की ८ एवं क्षेत्र पंचायत की १८९ सीटों के लिए वोट डाले जाएँ गे इनमे जिला पंचायत के लिए २३१ प्रयाशी व क्षेत्र पंचायत के लिए ९०७ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं /जिनके भाग्य का फैसला २७७५११ मतदाता करें गे /जिन ब्लाकों में मतदान होने हैं उनमे ,घाटमपुर व भीतर गाँव प्रमुख रूप से शामिल हैं