कानपुर, जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए तीसरे चरण के कल होने वाले मतदान के लिए आज सभी पोलिंग पार्टियों ने 597 मतदान केंद्रों पर पहंुच कर मतदान प्रक्रिया को अंतिम तैयारियां देने में लग गई नगर के जिन तीन ब्लाको मे मतदान होने है उनमें बिधनू सरसौल एवं पतारा ब्लाक प्रमुख रूप से शामिल है। प्रचार का जोर थमते ही सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक घर घर पहंच कर वोटरो को लुुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है। , इन क्षेत्रों के लिए इन तीन ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 259 और जिला पंचायत के 11 सीटों के लिए वोट डाले जाने है। चुनाव में घाटमपुर पालिका अध्यक्ष की मो व पूर्व मंत्री शिवनाथ सिंह कुशवाह के भतीजे व बहू की साख भी चुनाव के दाव पर लगी है , पुलिस ने आज देर रात ही सभी सीमाओं को ब्लाक किए जाने का निदेश जारी करते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरीके की गडबडी करने वालो के साथ पुलिस संख्ती से निपटेगी भले ही उसका संबध्ंा किसी भी राजनैतिक दल से क्यों न होे