यूपी के फतेहपुर जिले में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने अपनी सोती हुई दो बच्चियों की गंडासे से काटकर हत्या कर दी. जब इस व्यक्ति की पत्नी ने बेटियों को बचाने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया.पुलिस के मुताबिक रामपुर गांव के रहने वाले अक्षय प्रताप सिंह के दिमाग का इलाज चल रहा है.शनिवार को ही उसे इलाज के बाद घर लाया गया. रविवार रात तकरीबन दो बजे उसने घर की छत पर सो रही दोनों बेटियों पर गंडासा चला दिया. अपनी बेटियों छह साल की कशिश और चार साल की कल्लो की चीख सुनकर अक्षय की पत्नी शीला जाग गई.जब वह भागकर पहली मंजिल पर पहुंची तो देखा अक्षय गंडासे से बच्चियों पर वार किए जा रहा था. शीला चीखी तो अक्षय गंडासा लेकर उसकी तरफ बढ़ा और हमला कर दिया. मजबूरन शीला को अपनी जान बचाने के लिए घर से भागना पड़ा.पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों की मौत गर्दन पर चोट लगने से मौके पर ही हो गई थी.शीला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
