कानपुर। वर्तमान समय में पुलिस की जो छवि है,उसे और भी बेहतर करने की आवश्यकता है। उसमें पुलिस की नौकरी के पहले पायदान पर पैर रखने वाले बेहतर कर सकते है। यह बात पूर्वी जोन लखनऊ पीएसी के आईजी आशुतोष पाण्डेय ने रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे थे।
श्याम नगर पीएसी ग्राउण्ड में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया, जिसमें 13 जिलों के 249 रिक्रूटों ने परीक्षा को पास करने के बाद वह पढ़ाव हासिल किया। जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था। परेड के माध्यम से अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए रिक्रूटों ने शपथ दिलाई गई कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान जो बातें सिखाई गयी, उनका वह हमेशा पालन करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान बेहतर अंक हासिल करने वालें 28 रिक्रूट पुलिस वालों को समारोह के दौरान पहुंचे पूर्वी जोन लखनऊ पीएसी के आईजी आशुतोष पाण्डेय ने जब सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आईजी ने नयी जिम्मेदारी संभालने वाले रिक्रूटों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ट्रेनिंग के दौरान जो भी सिखाया गया है, उस पर अमल करते हुए नयी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। कहा कि इस पल का उन सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है,जो पुलिस विभाग में आते है।
