कानपुर। राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक )ने कानपुर की पांच व देश भर की कुल इकतालीस आर्डिनेंस फैक्ट्रियों में ट्रेंड अप्रेंटिस को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां नहीं दिये जाने पर अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए शिक्षक पार्क में धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा संशोधित गजट पास किये जाने के १५ महीने बाद भी आर्डिनेंस ट्रेंड अप्रेंटिस को आर्डिनेंस बोर्ड नौकरियों में नहीं रख रहा जिस से युवकों की आयु सीमा निकलती जारही है और नौजवान बेरोज़गारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। पांडेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ३० अप्रैल तक अप्रेंटिस को आर्डिनेंस बोर्ड नौकरियां देना शुरू नहीं करता तो आंदोलन को धार देने के लिए इंटक ४ मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगी जिसमें देश भर से आर्डिनेंस कर्मी भाग लें गे। धरने में आलोक यादव रहक कुमार अनुज वर्मा भूपेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
