शिवली कानपुर देहात : शिवली कोतवाली के बेला-बिधूना मार्ग पर शनिवार की शाम पेट्रोल पंप के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया।
नारायणपुरवा मैथा निवासी प्रेम कुमार (30) शनिवार शाम को मित्र राजेश मिश्रा निवासी साहनीखेड़ा के साथ शिवली दवा लेने गए थे। लौटते समय बेला-बिधूना मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने रसूलाबाद की ओर से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक से गिरे प्रेम कुमार कार में फंस गए। चालक ने रफ्तार तेज कर दी तो कार में फंसे प्रेम कुमार की सड़क पर रगड़ने से मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी। कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने कार चालक पकड़ लिया। कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुषमा की तहरीर पर कार चालक सुनील निवासी पनकी पावर हाउस कानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।