कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर शादी समारोह से वापस लौट रही कार व टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार की थी कार में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी। वहीं घटना के बाद चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया।
हरियाणा के गुड़गांव हीरा नगर निवासी धरमवीर सिंह यादव का 40 वर्षीय बेटा महेश यादव अपने दोस्त के साथ कार से उन्नाव में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शुक्रवार को सुबह दोनों कार से वापस गुड़गांव जा रहे थे। कार के कानपुर पहुंचते ही पनकी इलाके स्थित नेशनल हाइवे पर सामने से आरहे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार युवक उसमें फंस गए और तड़पने लगे। जब तक राहगीर व हाइवे किनारे खड़े लोग मौके पर पहुंचते चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पर एसओ आशीष कुमार मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और कार में फंसे युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया जबकि दोस्त सचिन की हालत नाजुक बनी हुई है। एसओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।