कानपुर।चौबेपुर थाना क्षेत्र के बुढनपुर गाँव में ५ जनवरी की सुबह ३२ वर्षीय अनिल की कुल्हाड़ी के वार से गर्दन काट कर न्रशंस ह्त्या करने वाले हिस्ट्री शीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।५ जनवरी की सुबह हुए इस ह्त्या काण्ड से गांव में दहशत का माहौल था।घटना के समय मृतक अनिल अपने घर में अकेला था और उसके पिता खेतों में पानी लगाने गए हुए थे।वारदात के बाद अनिल के पिता ने गांव के ही राम सिंह व उसके भाई राम स्वरुप पर ह्त्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन विवेचना में पुलिस को नामज़द आरोपी बेगुनाह मिले। घंटा से छानबीन कीगई तो गाँव से फरार चल रहे शिवनाथ की खोजबीन की गयी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। लगातार सुराग राशि और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने शिवनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान शलभ माथुर ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को पांच हज़ार के इनाम की घोषणा की है। ह्त्या के पीछे पैसों का लेनदेन था
