कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में बलात्कार के बाद ह्त्या का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने २४ घंटे में अभियुक्त धीरज उर्फ़ छोटे पुत्र स्व. ब्रिज किशोर निवासी गोपाल पर पनकी को गिरफ्तार कर लिया। २२ फ़रवरी को दोपहर धीरज ने गाँव की शन्नो को घर में अकेला पाकर जबरन बलात्कार किया और पकडे जाने के डर से उसे मिटटी का तेल डाल कर जला दिया था।महिला की चीखें सुनस्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन वह बच नहीं सकी। घटना के बाद से धीरज फरार चल रहा था।मृतिका ने मरने से पूर्व पुलिस को बयान दिया था जिसके आधार पर धीरज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर तलाश की जारही थी और पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी थी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते धीरज को पनकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
