कानपुर। क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस टीम की लगातार कोशिशों के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार दस हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को रेलवे स्टेशन के पास से देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय बदमाश कानपुर से किसी अन्य जनपद में भागने की फ़िराक में था लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
चकेरी थाना क्षेत्र के विराट नगर निवासी संतोष रैदास को पुलिस विभिन्न आपराधिक वारदातों में गिरफ्तार करने के बाद वर्ष २०१० में कानपुर न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी जहां से यह अपराधी पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार होगया था। इसके फरार होने के बाद इसकी गिरफ्तारी पर दस हज़ार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद संतोष रैदास की तलाश में कानपुर व आसपास के जनपदों में गहन छानबीन की गयी लेकिन लगातार ६ सालों तक शातिर पुलिस को चकमा देता रहा। इस बीच फरार अभियुक्त ने कई जनपदों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया और पुलिस के लिए परेशानियां खड़ी करता रहा।एसएसपी शलभ माथुर ने सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संतोष रैदास पर अर्मापुर और कोतवाली थानों में विभिन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं और यह कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होगया था जिसे देर रात क्राइम ब्रांच की जुझारू टीम ने पकड़ लिया।