पिता की मौत का आरोप बेटे ने अपनी पत्नी पर लगाया
कानपुर अक्सर यह सुनने में आता है कि ससुरालियों द्वारा दहेज की धमकी के डर से बहुएं आत्महत्या करती है। लेकिन बर्रा में एक उल्टा ही मामला प्रकाश में आया है जहां एक ससुर ने बहू द्वारादहेज के फर्जी केस में फंसाए जाने की धमकीयों से आहत होकर खुदकुशी कर ली। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया और जांच शुरु कर दी।
बर्रा थानाक्षेत्रके बी ब्लाॅक में रहने वाले शिवनारायण ने अंगौछे के सहारे फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। इधर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर बर्रा एसओ तुलसी राम पाण्डेय मौके पर पहंुच गये और शव को कब्जे में ले लिया। थानेदार ने मौत का कारण जानने के लिए परिवार से पूछतांछकी। इस पर मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि एक साल पूर्व उसकी शादी अंजू से पूरे रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पत्नी सांस ससुर पर आये दिन प्रताडि़त किएजाने की बात बताकर झगड़ा करती रहती थी। इन झगड़ों के बाद पत्नी पिता को यह धमकीयां देती थी कि तुम्हे और परिवार को झूठे दहेज केस में फंसा दूंगी। इन धमकियों के डर से पिता ने रविवार कोफांसी लगाकर अपनी जान दे दी।थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।