कानपुर। रिजेंसी अस्पताल नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा ड्यूटी में अनुपस्थिति पाए जाने पर प्रबंधन ने पांच छात्र-छात्राओं को परीक्षा में न बैठाने का फैसला सुनाया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं नेअस्पताल प्रबंधन पर ड्यूटी में धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी। छात्रों ने यह बात कहीं है कि अगर डीएम उनकी बात नहीं सुनेंगे तो वह कार्यालय में साथियोंके साथ आत्मदाह कर लेगें।
बीते मंगलवार को रोजाना की रीजेंसी अस्पताल की प्रबंधक सरस्वती मेहरा ने नर्सिंग छात्रा प्रभा प्रियंका राज अभिजीत दीक्षित समेत अन्य छात्र-छात्राओं को ड्यूटी में अनुपस्थिति पाएजाने पर परीक्षा से बाहर कर दिया। परीक्षा में बाहर किए जाने से बौखालाए छात्र-छात्राओं ने प्रबधन पर आरोप लगाया है कि यहां के अधिकारी छात्र-छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।वह एक जनवरी से रोजाना अस्पताल में ड्यूटी कर रहे है लेकिन अस्पताल प्रबंधन व प्रिसिंपल की मिली-भगत से उन्हें परीक्षा में नहीं बैठाया जा रहा है। इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने रीजेंसीअस्पताल में हंगामा भी किया था लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली। छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के पास बैठकर अस्पताल प्रबधंन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया औरन्याय की गुहार लगायी है। छात्राओं का कहना है कि अगर अधिकारी उनकी फरियाद नहीं सुनेंगे तो वह अपने अन्य साथियों के साथ केरोसीन डालकर खुदकुशी कर लेंगी । जिसकी जिम्मदार जिलाप्रशासन व कालेज की प्रिंसिपल होगी।