कानपुुर, snn प्रदेेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खां द्वारा पूर्व सपा नेता अमर सिंह व भाजपा विधायक सगीत सोम से खुद की जान को खतरा बताए जाने के संबंध में जब पत्रकारों ने आज यहां सपा मुखिया से सवाल पूछा तो वह अमर व आजम के बीच दीवार की तरह खड़े नजर आए और बोले कि मेंरे रहते आजम को डरने की कोेई जरूरत नहीं है। औैर न ही उनकी जान को किसी से खतरा है। विधान परिषद के पूर्व सभापति सुखराम सिंह यादव के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने आए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में सिर्फ और सिर्फ विकास शामिल हेै। , और उसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। , सपा मुखिया ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह चाक चैबंद बताते हुए कहा कि एकआध अपवाद को छोड़ कर पूरे प्रदेश में पहली बार पंचायती चुनाव इतने शान्ति पूर्ण तरीके सेे सम्पन्न हुए है, यह इस बात का संकेत है ,