पटना/बिहार के बेगुसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उन लोगों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की जो लोग बिहार में जंगल राज की बात करते हैं उन्हें कम से कम उन राज्यों पर भी निगाह डालनी चाहिए जहाँ महाजंगल राज है/नितीश कुमार ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगते हुए कहा की नेशनल क्राइम ब्यूरो की ताज़ा रिपोर्ट से यह जाहिर हो गया है की बिहार अपराध के मामलों में भाजपा शासित राज्यों से बहुत पीछे है / नितीश कुमार ने कहा की अगर भाजपा के लोगों को बिहार में जंगल राज दिख रहा है तो हरयाना ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश व दिल्ली में आंकड़ों की स्थिति यह बताने के लिए काफी है की कम से कम इन राज्यों में भी मंगलराज का माहौल नहीं है /