निषाद समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर गोरखपुर में हुए प्रदर्शन में हिंसा के बाद पुलिस की गोली का शिकार हुए मृतक अखिलेश निषाद के दोषियों को सजा और परिजनों के मुआवज़े की मांगों व् परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर नाना राव पार्क में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ने धरना दिया। धरने में मांग की गयी की निषाद समाज को भी अन्य पिछड़ी जातियों की तरह आरक्ष दिया जाए जिस से समाज की बदहाली दूर हो। धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे उक्त मांगे की गयीं। आप को बतादें की निषाद समाज पिछले ६८ वर्षों से आरक्षण की मांग कर रहा है मगर समाज को अभी तक आरक्षण नहीं मिला।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी की बालू मोरग के ठेके पूर्व की भांति निषाद समाज के लोगों को दिए जाएँ।
