कानपुर। दो दिन की बंदी के बाद शुक्रवार को शहर के अधिकांश एटीएम रूपया निकालने लगे। जिससे एटीएम मशीनों में सुबह पांच बजे से ही लोग जमा होने लगे और नौ बजे तक भीड़ ऐसी बढ़ी कि लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।
केन्द्र सरकार ने बड़े नोटों के बंदी के दौरान गुरूवार को कुछ जगहों पर एटीएम खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन एटीएम मशीनों में रूपया न पहुंचने पर गुरूवार को रात्रि बारह बजे तक शहर का कोई भी एटीएम नहीं खुल सका। लोग रात दो बजे तक एटीएम मशीनों के चक्कर लगाते रहें और निराशा ही हांथ लगती रही। शुक्रवार को सुबह चार बजे से एटीएम मशीनों में रूपया पड़ना शुरू हुआ। जिसके बाद शहरवासी एटीएम मशीनों से रूपया निकालना शुरू किया और नौ बजे तक भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए एसएसपी आकाश कुलहरि ने पुलिस की तैनाती कर दी है। जिससे समाचार लिखने तक किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं आई। लोग दो हजार रूपया पाकर खुशी से झूमे नहीं समा रहे है। तो वहीं काफी जगहों पर एटीएम बंद भी देखे गये। बताया जा रहा है कि शहर मेंं सभी बैंकों के लगभग 1100 एटीएम है। जिनमें आधे से ज्यादा सुबह आठ बजे तक चालू हो गये है। जिससे शहरवासी काफी राहत महसूस कर रहें है। खास बात यह रही कि एटीएम मशीनों में पुरूषों से अधिक महिलाएं देखी गईं। कल्याणपुर की सुनीता ने बताया कि घर में राशन नहीं है और गुरूवार को लंबी लाइन के चलते रूपया नहीं मिला। दो हजार रूपया मिल बहुत खुशी हुई है।
