समाजवादी पार्टी के निर्देश पर यूपी में सरकार की उपलब्धियां गिनाने और बताने के लिए पिछले एक सप्ताह से शहर के सभी नेता साइकल यात्राओं के माध्यान से जनता को अखिलेश सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं वार्ड स्तर के नेता से मंत्री तक सभी अपने समर्थकों सहित अलग अलग क्षेत्रों में सरकार के हुक्म पर पसीना बहा रहे हैं .इस काम में सब से ज़्यादा मेहनत वो पार्टी कार्यकर्ता करते दिख रहे हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश में आगामी २०१७ विधान सभा चुनाव का टिकट हासिल करना है.इनमे अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य और वरिष्ठ महिला सपा नेता नीलम रोमिला सिंह भी शामिल हैं .नीलम रोमिला सिंह भी गोविन्द नगर विधान सभा से अपने आप को प्रबल उमीदवार मान कर इलाके में साइकल यात्राओं के माध्यम से जनता को सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ अपने को पहचानवा भी रही हैं .आज भी नीलम ने समाजवादी जन सन्देश यात्रा के तहत सैकड़ों समर्थको सहित विजय नगर गला मंडी से शास्त्री नगर ,काली मठिया चेन फक्ट्री आदि क्षेत्रों में घंटों पसीना बहा कर लोगों तक सन्देश पहुचाया .साइकल यात्रा को मंत्री अरुणा कोरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया .इस अवसर पर अनूप त्रिपाठी एडवोकेट ,राजेंन्द्र कटियार संजीव मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद थे .
