कानपुर में ताबड़तोड़ अपराध से चिंतित पुलिस अब सड़कों पर पसीना बहा रही है। अपराधियों की रोकथाम के लिए पिछले चार दिनों से पूरे शहर में ज़बरदस्त चर्किंग अभियान चल रहा है। आज नजीराबाद सर्किल में क्षेत्राधिकारी संजीव दीक्षित के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों की ज़बरदस्त चेकिंग की गयी वहीँ नियमों के विपरीत कारों में लगी काली फिल्म को कार चला रहे लोगों से ही उखड़वाया गया।दो घंटे तक हुई इस चेकिंग अभियान में दर्जनो कारों से काली फिल्म उतरवाई गई वहीँ बिना नंबर प्लेट की कई छोटी बड़ी गाड़ियों के चालान किये गए।
