नजीराबाद सर्किल में पुलिस ने पसीना बहाया तो वाहन सवारों के पसीने छूट गए। नजीराबाद सर्किल में आने वाले सभी थानों की फ़ोर्से आज दोपहर अचानक सक्रीय हुई और ज़बरदस्त नाकेबंदी में वाहनो को रोक कर तलाशी अभियान में जुट गयी।
पुलिस लिखी गाडी हो या हूटर लगी भोकाली गाडी सब को रोक कर पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर ही जाने दिया गया।क्षेत्राधिकारी संजीव दीक्षित के नेतृत्व में थानेदार और सिपाही घंटों गाड़ियों को रोक कर तलाशी लेते रहे ,ख़ास तौर पर बिना नंबर लिखी बाइक्स को दौड़ा कर पकड़ा गया वहीँ तीन ससवारी चल रहे लोगों के चालान किये गए ,सी ओ नजीराबाद संजीव दीक्षित ने बताया की उनका फोकस हाई स्पीड बाइक्स और युवा थे जिन्हे रोक कर तलाशी ली गई और गाडी के कागज़ पूरे होने पर ही उन्हें जाने दिया गया। इसी बीच कारों में काली फिल्म लगा कर नियमों का उलंघन कर रहे कार चालकों से काली फिल्म हटवाई गयी और चेतावनी दी गयी के दुबारा गाड़ी में काली फिल्म न चढ़वाएं। संजीव दीक्षित ने बताया की ख़ास तौर पर विजय नगर ,मरियम पुर चौराहा आदि पर ज़िक जैक बैरिकेटिंग के ज़रिये लोगों को रोका गया विशेषकर २० से २५ साल की उम्र वाले युवाओं की कमर और गाडी की डिग्गी चेक की गयी ,इस चेकिंग अभियान में बिना नंबर के कई बाइकर्स ने भागने की कोशिश की मगर पुलिस के जवानो ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया।चेकिंग में किसी के पास से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है।
