abu obaida कानपुर// नवबस्ता थाना क्षेत्र के y ब्लाक किदवई नगर स्थित यस मिनरल वाटर के गोदाम में आज सवेरे गार्ड की लाश मिली है /घटना का खुलासा तब हुआ जब सवेरे आठ बजे दूसरा गार्ड गोपाल शुक्ला गोदाम पहुंचा/ गार्ड ने साथी की लाश देख कर तुरंत थाना नवबस्ता और अपने कम्पनी के मैनेजर को सूचना दी/ सूचना पर एसपी वेस्ट ,सीओ ,डाग स्क्वाड व फोरंसिक टीमे मौके पर पहुंची और ज़रूरी साक्ष्य जुटाए /गोदाम के मैनेजर वोरंग मोदी ने बताया की ciss सेक्योरिटी कंपनी का गार्ड कमल कुमार (४५) मूल रूप से राय बरेली का रहने वाला था और रात की शिफ्ट में ड्यूटी पर था जिसकी लाश अज सुबह गोदाम के कमरे में पायी गयी /वोरंग मोदी के अनुसार गोदाम के कैश काउन्टर से ५ लाख रूपये गाएब हैं जो कल शाम व्यापारियों से कलेक्ट किये गए थे /
मौके पर पहुंचे डाग स्क्वाड ने खोजी कुत्ते की मदद से पूरे गोदाम की छानबीन की ,कुता गोदाम के कुछ हिस्सों में सूंघता हुआ बहार की ओर गया और फिर वापस आ गया /एसपी के अनुसार घटना में किसी परिचित का हाथ हो सकता है जिसे मृतक ने गोडाउन में अन्दर आने दिया होगा या फिर किसी प्रोफेशनल ग्रुप का भी हाथ हो सकता है जिसने जबरन अंदर घुस कर वारदात को अंजाम दिया,पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करे गी /पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रथम द्रष्टया गला दबा कर की गयी ह्त्या लगती है क्यों की शरीर पर चोटों के निशान नहीं दिख रहे और आस पास का सामन भी अस्त व्यस्त नहीं है जिस से लगता है की एक से ज्यादा लोगों ने मृतक गार्ड पर काबू पाया और फिर गला दबा दिया ,मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टेम के बाद पता चले गा/ लाश को सील कर पुलिस ने पोस्ट मोर्तेम के लिए भेज दिया है /पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाये गी/