पटना/ snn कहावत है की कभी गाडी नाव पर तो कभी नाव गाडी पर ,यह मुहावरा आज उस समत एकदम सटीक होता दिखाई दिया जब बिहार के वैशाली जनपद की राधोपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नुकले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रासाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव व उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस की गाडी को गनादा नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा .तेजस्वी यादव इस विधान सभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में हैं जब की इसके पूर्व दो बार खुद लालू प्रसाद यादव व तीन बार उनकी पत्नी राबड़ी देवी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकू हैं बावजूद इडके जनता की मांग पर भी आजतक यहाँ पुल का निर्माण नहीं किया गया. जिसे लेकर यहाँ के लोगों को हमेशा परेशानी का सामना उठाना पड़ता है एकबार जब अपने परिवार की इस परम्परागत सीट पर तेजस्वी तदव राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं तो जनता उनसे इस बात का कारण जानना च्चती है की आखिर पांच बार चुनाव जीतने के बाद भी राधोपुर गाँव की इस सबसे बड़ी समस्या का समाधान क्यूँ नहीं किया गया.नाव से यात्रा करते वक़्त तेजस्वी यादव की गाँव के लोगों की यह बात काफी आखरी बावजूद इसके उन्हों ने ग्रामीणों को दिलासा देते हुए कहा की इस बार गंगा नदी पर पुल बन कर ही रहे गा /