kanpur. 20.04.2015 नवबस्ता थाना अंतर्गत भगवती पेट्रोल के सामने आज सवेरे पल्सर सवार बदमाशों ने महिला से असलहे के बल पर चेन लूट ली और रफू चक्कर हो गए। सरे आम चेन लूटने पर महिला ने शोर मचाया जब तक लोग कुछ समझ पाते लुटेरे भाग निकले। १०० नंबर पर सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से लूट की जानकारी और लुटेरों का हुलिया पुछा। यशोदा नगर की रहने मेहमूद की पत्नी हुस्ना बेगम के साथ हुई इस घटना से पुलिस की सतर्कता की पोल खुल गई जो शेहेर में छोटी मोती वारदातों का खुलासा कर के अपनी पीठ थपथपा रहा है।आस पास मौजूद लोगों का कहना है की इस इलाक़े में और आस पास की वारदाते होती रहती हैं मगर पुलिस की सक्रियता कहीं दिखती नहीं. abu obaida 9838033331
