संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सूर्य नमस्कार पर दिए जा रहे फतवों को ठेले पर सब्ज़ी बेचने जैसा कह कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्हों ने कहा की आजकल फतवे सब्ज़ी की तरह ठेलों पर बिक रहे हैं जो की कुछ मुसलामानों के ठेकेदारों द्वारा जारी किये जा रहे हैं।इन्हों ने कहा की अब तो फतवों का सम्मान भी खत्म होता जा रहा है। मुख्तार अब्बास ने लखनऊ में मीडिया से कहा कि योग को धर्म से जोड़कर न देखा जाए। मैं उलेमाओं से अदब के साथ कहना चाहूंगा कि फिजूल में मुसलमानों को गुमराह करने की बजाय उनकी शिक्षा पर ध्यान दें। योगी आदित्य नाथ के ब्यान पर पूछे गए सवाल पर नक़वी ने कहा की वो उस पर कुछ नही बोलें गे ,आप को बता दें की योगी ने कुछ दिन पूर्व योग का विरोध करने वालों को समुद्र में डालने की बात कही थी।
