कानपुर की जनता के लिए कोढ़ बन चुके अतिक्रमण को नजीराबाद सीओ संजीव दीक्षित और ए सीएम ७ डीडी वर्मा के नेतृत्व में गुमटी नंबर पांच के बाज़ारों से नगर निगम दस्ते ने हटाया। दुकानों के आगे फूथपाथ पर अपना माल रखे दुकानदारों ने जैसे पुलिस और नगर निगम दस्ते के बुल्डोज़रों को देखा खुद ही अपना माल हटाना शुरू कर दिया। इस बीच नगर निगम की बुलडोज़र ने ग़लत तरीके से फूटपाथ पर बनाये गए चबूतरों और पार्टिशन्स को तोड़ दिया।गुमटी व्यापार मंडल ने ए सीएम से अपने नाजायज़ चबूतरों और निर्माण को खुद तोड़ने के लिए समय माँगा मगर उन्हों साफ़ मना करते हुए कहा की पूर्व में कई बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदारों ने बात नहीं मानी इस लिए अब समय नहीं दिया जा सकता।इस पर व्यापारमण्डल ने थोड़ा विरोध किया मगर सीओ नजीराबाद संजीव दीक्षित के साथ भारी फ़ोर्स देख कर सभी खामोश हो गए। फूटपाथ पर नाजायज़ क़ब्ज़े करने वालों से हज़ारों रूपये चालान के रूप में वसूले गए और आगे से अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी गयी।इस बीच गुमटी नंबर पांच के बाज़ारों में कारोबार प्रभावित हुआ।अभियान के बाद यातायात सुगम हो गया।
