12-06-2013, कानपुर:- हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरो में बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध मुखर होता जा रहा है! बिजली की दरो में इजाफा होते ही कानपुर के दम तोड़ते औद्योगिक स्वरुप को तगड़ा झटका लगा है! वही पहले से ही बिजली कटौती की मार झेल रहे घरेलू बिजली उपभोगता कराह उठे है! राजनीतिक पार्टियों को प्रदेश सरकार के खिलाफ बैठे बिठाए गरमा गरम मुद्दा मिल गया ! भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस लगातार कानपुर में धरने और प्रदर्शनों के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी देने में लगे है! इसी कड़ी में आज नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने मंडलायुक्त कानपुर के दफ्तर में जम कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की! प्रदर्शनकारियों ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरो को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और कानपुर को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाये जिस से प्रदेश का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला कानपुर अपने औद्योगिक स्वरुप को बचाए रखने में कामयाब हो सके! नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह मुन्ना के नेतृत्व में भरी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मंडलायुक्त कार्यालय पहुचे और उनके माध्यम से यू पी के मुख्यमंत्री को उपरोक्त मांगो का ज्ञापन सौपा! Report :- Abu Obaida. 09838033331
