मुस्लिम वेलफेयर एंड एजुकेशनल संस्था ने कानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। संस्था ने प्रदर्शन के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया की उनके कार्यालय में घोर भ्र्ष्टाचार व्याप्त है ,इस कार्यालय द्वारा घूसखोरी ,शिक्षकों /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया में शोषण व् अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्र वृत्ति को समय से न दिया जाना या कम दिया जाने का खेल जारी है जिसे रोका जाये। संस्था के सचिव अखलाक़ अहमद डेविड ने जिला विद्यालय निरीक्षक का को बताया की हलीम कालेज को मिलने वाली छात्रव्रत्ति जारी करने पर आप का कार्यालय देरी करता है और देरी का कारण मुस्लिम एसोसिएशन को बताता है जिसमे छात्रों का नुकसान हो रहा है। अखलाक़ अहमद डेविड ने कड़े शब्दों में इस खेल को तुरंत बंद करने की चेतावनी दी और कहा की जल्द ही इस भरष्टाचार पर लगाम नहीं कसी गई तो मुस्लिम वेलफेयर एंड एजुकेशनल संस्था आंदोलन को मजबूर हो गी।इस अवसर पर अखलाक़ अहमद डेविड,फहद अब्बासी ,इफ़्तेख़ार बेग ,मुरसलीन खान अनिसुल हसन ,हयात ज़फर हाश्मी ,समी इक़बाल ,डा.निसार आदि मौजूद थे
