kanpur.20.04.2015.मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तत्वाधान में भगवन परशुराम की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी धर्मो के लोगों ने शिरकत की और अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन एडवोकेट अशरफ अली खान ने किया। बैठक की सदारत करते हुए मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संयोजक शाकिर अली उस्मानी ने बताया की जल्द ही भगवन परशुराम के जन्मदिवस के उपलक्ष् में सिविल लाइन्स में एक आयोजन हो ग जिसमे विभिन्न धर्मो के बुद्धिजीवी भाग लें गे । मक़सद हो गा सभी धर्मो के विचारों को जननने और एक दुसरे के मज़हब को सम्मान देन। ख़ास तौर पर हिन्दू मुसलमानो के आपसी रिश्तों को और मज़बूती देना इस अवसर पर प्रदीप यादव,रामबाबू गुप्ता, सुरेश शुक्ल,पवन दीक्षित आदि मजूद थे
