कानपुर।सभी धर्मों और समुदायों के अनुयाइयों के बीच मसीहा के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मरहूम एमएलए हाजी मुश्ताक़ सोलंकी की याद में मोहम्मद अली पार्क में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डाक्टर शरद बाजपेयी व उनकी टीम में शामिल जामे माने नेत्र चिकत्सकों ने सैकड़ों लोगों की आँन्खो का परिक्षण किया। परिक्षण के बाद नेत्र रोगियों को डाक्टर शरद बाजपेयी ने ज़रूरी परामर्श दिया और समाजवादी पार्टी विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ने दवाएं वितरित कीं।सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ने बताया कि जिनके नेत्र परिक्षण के बाद आपरेशन की ज़रुरत है उन रोगियों का कनिका हॉस्पिटल में मुश्ताक़ सोलंकी ट्रस्ट फ्री आपरेशन करायेगा और दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। इस अवसर पर हाजी सरताज अनवर रिज़वान सोलंकी फरहान लॉरी मुरसलीन खान भोलू सिराज हुसैन संजय बाजपेयी आदि मौजूद थे।
