समाजवादी पार्ट के दिवंगत नेता हाजी मुश्ताक़ सोलंकी की नौवीं बरसी पर लोहिया वाहिनी ने उर्सला अस्पताल गेट पर राहगीरों को शरबत वितरण किया।इस अवसर पर हाजी मुश्ताक़ सोलंकी के बेटे समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ने खुद लोगों को अपने हाथों से शर्बत तक़सीम किया।विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा की की उनके पिता नेक इंसान थे और जनमानस की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य था।हाजी मुश्ताक़ सोलंकी ने हमेशा लोगों की मदद बिना धर्म जाती देखे की। आज वो हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके आदर्श हमें लोगों की सेवा की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर समाजवादी क्षात्र सभा के सिराज हुसैन ,हाजी सरताज अनवर ,नूर आलम आदि मौजूद थे।
