कानपुर। कानपुर का दिल कहे जाने वाले परेड चौराहे पर जहां सौ साल पुराने मुर्गा मार्केट की तीस फिट ऊंची टीनशेड दूर से दिखाई देती थी अब वहाँ केडीए का विशाल बोर्ड डिक रहा है। बोर्ड पर मल्टी लेवल पार्किंग का काम प्रगति पर होना दर्शाया गया है और वहाँ की सैंतालीस सौ वर्ग गज़ ज़मीन पर कानपुर विकास प्राधिकरण की जेसीबी मशीने दिन रात समतलीकरण का काम करने में जुटी हैं।मंगलवार को सभी ७९ दुकानदारों द्वारा अपना माल हटाये जाने के बाद केडीए के बुल्डोज़रों ने पालक झपकते कच्चे निर्माण ज़मींदोज़ कर दिए थे।इस कार्रवाई के दौरान एहतियातन भारी पुलिस बल २४ घंटे मुस्तैद रहा और प्रशासनिक अधिकारी भी डटे रहे।मलबा हटाने और ट्रकों की आवाजाही में खलल न पड़े इसके लिए परेड चौराहे से कॉर्सेट चौराहे तक बैरिकेटिंग लगा कर आम वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया जिस से यतीम खाना और रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन जाम में फंस गए और लाखो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सब से ज़्यादा स्कूली बच्चे परेशान हुए जिन्हे इसी रास्ते से होकर चमनगंज बेकन गंज मूल गंज तलाक़ महल रूपम चौराहा जाना होता है उन्हे कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा और घंटों धूप में पसीना बहाना पड़ा।जिला प्रशासन की ओर से इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि मल्टी लेवेल पार्किंग का निर्माण जनता की भलाई के लिए ही हो रहा है जहां पांच सौ कारें पार्क होंगी और लोगों को सड़क पर खड़ी गाड़ियों से लगने वाले जाम से जूझना नहीं पड़े गा। यदि रास्ता बंद नहीं किया जाता तो ट्रकों और जेसीबी के आगे पीछे होने से समस्या और बड़ी होजाती।एडीएम अविनाश सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में जनता ने जिस तरह सहयोग किया है वो सराहनीय है। जिला प्रशासन जनता से आगे भी ऐसे सहयोग की आशा करता है।
