कानपुर।परेड स्थित सौ साल पुरानी मुर्गा मार्केट की ४७सौ वर्ग गज़ ज़मीन मंगलवार को पूरी तरह केडीए के क़ब्ज़े में आगयी। हाईकोर्ट से क़ानूनी लड़ाई जीतने के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण और नगरनिगम का अमला शनिवार सुबह लाव लश्कर के साथ वहां बसे ७९ दुकानदारों से जगह खाली कराने पहुंचा था लेकिन विरोध के चलते जिला प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी थी। अपर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दुकानदारों को समझा बुझा कर दुकानों को खली कराने पर राज़ी कर लिया था और और सोमवार तक अपने सामान और फर्नीचर को हटाने की मोहलत दी थी जिसके लिए नगर निगम और केडीए ने अपने चालीस ट्रक और चारसौ लोगों का स्टाफ नियुक्त किया था जिसने दिन रात एक कर परेड के सभी ७९ दुकानदारों का माल खलवा स्थित नई अस्थाई मंडी तक पहुंचाया। मंगलवार की सुबह मार्केट खाली होजाने पर प्रशासन ने जेसीबी मशीनों से पूरी जगह को समतल कर चारों तरफ टीन की बैरिकेटिंग लगा दी। जगह कब्ज़े में आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है और वहाँ मल्टी लेवेल पार्किंग बनने का रास्ता साफ़ हो चुका है। केडीए ने इस जगह पर बनाई जाने वाली बिल्डिंग का नक़्शा पहले ही तैयार कर लिया था। केडीए उपाध्यक्ष जयश्री भोज का कहना है कि जल्द ही मल्टी लेवेल पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।मल्टी लेवेल पार्किंग में लगभग पांच सौ कारें खड़े करने का स्थान होगा वहीँ इस बिल्डिंग में एक शॉपिंग माल भी बनाया जाए गा जिसमे ७० दुकानें होंगी।

I think that needs a revision, Neways Satyam going Xtra miles for daily local news … keep up the pace !!!