abu obaida 98380 33331 कानपुर/ बीती ११ अक्टूबर को बिठूर के सिंघपुर स्थित बांस बल्ली के गोदाम में चौकीदारी करने वाले सत्यनारायण श्रीवास्तवा की ३८ वर्षीय पत्नी संगीता की ह्त्या में आरोपी दो लोगों को आज नवाब गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया/ सिंघपुर स्थित लालूजी एंड कंपनी में चौकीदारी करने वाले सत्यनारायण ११ अक्टोबर को अपनी पत्नी की दवा लेने बाज़ार गए थे जब की बच्चे घर से थोड़ी दूर एक भंडारे में शरीक होने गए हुए थे तभी रात ९ बजे बिठूर निवासी राहुल व धर्मेन्द्र चोरी की नियत से गोदाम में घुस आये और संगीता द्वारा विरोध करने पर उनकी निर्मम ह्त्या कर दी ,हालांकि चोरी की नियत से आये बदमाश संगीता की ह्त्या से घबरा कर बिना कुछ चुराए भाग निकले लेकिन जाते जाते वे उसका मोबाइल लेते गए और यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बन गया / मृतिका के पति की तहरीर पर ब्लाइंड मर्डर की तफ्तीश में जुटी पुलिस को जब पता चला की संगीता का मोबाइल गायब है तो उसे सर्विलांस पर लगा कर जांच को आगे बढ़ाया गया अचानक फोन चालू होते ही पुलिस को लोकेशन मिली और आज दोनों अभियुक्त गिरफ्त में आगये/
