कानपुर। १३ जनवरी को जगाई पुरवा चकेरी निवासी गंगाराम की ह्त्या की गुत्थी सुलझाते हुए नौबस्ता पुलिस ने ह्त्या के आरोप में ओम प्रकाश सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ह्त्या के पीछे पैसों के लेन देन का मामला सामने आया है।अपने कैम्प आफिस में एसएसपी शलभ माथुर ने हत्यारोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया अभियुक्त ओमप्रकाश के कुछ पैसे मृतक अलमारी कारीगर गंगाराम ने उधार ले रखे थे जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। रोज़ रोज़ तक़ाज़ा करने पर जब रूपये नहीं मिले तो आरोपी ओमप्रकाश ने साज़िश के तहत उसे फोन करके आवास विकास बुलाया और शराब पिलाकर उसकी गला दबा कर ह्त्या करदी।ह्त्या के बाद लाश को पच्चीस फिट गहरे सीवर नाले में फ़ेंक दिया और भाग निकला।सीवर टैंक में लाश मिलने के बाद पुलिस ने लाश को निकाल कर शिनाख्त करायी और फिर पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की तो जांच में ओमप्रकाश पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है।
