abu obaida ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित लोक निर्माण विभाग के पीछे सैयद बाबा की दरगाह पर ज़ियारत करने आये क़िदवई नगर बी ब्लॉक निवासी मोहद निज़ाम उर्फ़ गोगा की आज शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार क़िदवई नगर निवासी मोहद निज़ाम आज अपनी पत्नी के साथ मैक राबर्ट गंज स्थित लोक निर्माण विभाग के पास बाबा की मज़ार पर दर्शन करने आया था पत्नी को मज़ार के अंदर भेज कर निज़ाम जैसे ही बाइक को किनारे पार्क करने लगा तभी चार की संख्या में आये यवकों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से निज़ाम की मौके पर ही मौत हो गयी। दिन दहाड़े इस घटना से मज़ार अपर अफरा तफरी मच गयी। भीड़ में जब निज़ाम की पत्नी ने अपने पति को इस हालत में देखा तो गश खा कर गिर पड़ी।इलाक़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची तब तक निज़ाम के करीबी वहां पहुंच चुके थे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लाश को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा। इसी बीच मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने पी डब्लू डी कालोनी के बाहर बवाल कर दिया। हंगामे की सूचना पर कई थानो का फ़ोर्से और एस पी मौके पर पहुंचे और लोगों मुश्किल से शांत कराया। निज़ाम के घरवालों ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताये हैं। पुलिस का कहना है की हत्या के पीछे आपसी रंजिश है और घर वालों की तहरीर और चश्मदीदों से पूछ ताछ के बाद किसी नतीजे पर पंहुचा जा सकता है। पुलिस ने आवश्यक करवाई शुरू कर दी है।
