बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बेगम पुरवा में रेलवे कर्मी सलीम की ३५ वर्षीय पत्नी आमना बेगम की घर में ही अज्ञात लोगों ने धार दार हथ्यार से गला रेत कर ह्त्या करदी.बेगम पुरवा की तंग गली में बने मकान के कमरों में रखी अलमारियों का सारा सामान बिखरा पडा था जिस से अनुमान लगाया जा रहा है की घटना के पीछे कारण लूट है जिस का विरोध करने पर महिला की गला काट कर निर्मम ह्त्या कर दी गयी.मृतका के पति सलीम के अनुसार वो सवेरे नाश्ता कर के घर से ड्यूटी के लिए चले गए थे जब की बच्चे स्कूल में थे तभी किसी ने पत्नी आमना की न्रशंस ह्त्या कर दी.घर से क्या और कितना सामान लूटा गया है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.बेगम पुरवा इमाम बाड़े के पास हुई ह्त्या की जानकारी पर बाबू पुरवा पुलिस और फारेंसिक टीम पहुची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.मौके पर पहुचे एसपी पूर्वी देव रंजन वर्मा ने बताया की घटना संदिग्ध है,मौके से डाग स्क्वाड और फारेंसिक टीम ने जांच की है सभी ज़रूरी कार्रवाई कर ली गयी है .घटना लूटपाट के इरादे से की गयी या कोई और कारण है इसकी जांच की जाए गी.
बता दें की बेगमपुरवा इमाम बाड़े के पास जिस गली में ये मकान है वहाँ लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहता है आमने सामने लोगों के घर हैं और किसी अनजान आदमी को लोग पहचान लेते हैं लेकिन किसी ने भी संदिग्ध लोगों को आते जाते नहीं देखा जिस से अनुमान लगाया जा रहा है की इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है.पुलिस सभी पहलुओं को नज़र में रख कर अपनी जांच करे गी.पुलिस ने पति सलीम और बेटी से ज़रूरी बयानात ले लिए हैं वहीँ आसपास के लोगों से भी पूछ ताछ की .
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है