कानपुर,। जनपद के घाटमपुर इलाके में बोलेरो सवार हमलावरों ने बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
घाटमपुर के सरदेपुर मोड़ के पास शुक्रवार दिनदहाडे़ बोलेरो गाड़ी सवार हमलावरों ने बाइक से जा रहे युवक को ओवरटेक कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान हालत में युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सरदेपुर में रहने वाले जगदीश के बेटे अनुज (26) के रूप में की गई है। वारदात की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सीओ घाटमपुर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में वारदात के पीछे रंजिश का मामला प्रकाश में आ रही है। जांच की जा रही है।
