mumbai.मुंबई। एक दिल दहला देने वाले घटना में एक सहायक उप निरीक्षक ने शनिवार को मुंबई उपनगर के एक पुलिस थाने में अपने वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीनियर सब इंस्पेक्टर दिलीप शिरके ने सीनियर पुलिस इन्स्पेक्टर विलास जोशी को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी और फिर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि वकोला पुलिस थाने में हुई इस घटना में जोशी का अर्दली भी घायल हो गया।