लखनऊ/ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज दादरी काण्ड पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए कहा कि दादरी काण्ड के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाये गा भले ही इसके लिए हमें अपनी सरकार की कुर्बानी कियों न देनी पड़े /सपा मुखिया ने दादरी काण्ड की घटना का हवाला देते हुए कहा की अखलाक की ह्त्या की साज़िश में एक पार्टी विशेष के तीन नेताओं को चिन्हित किया गया है यही लोग मुज़फ्फर नगर के दंगों में भी दोषी पाए गए थे /
वहीँ गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया के बयान को आगे बढाते हुए कहा की दादरी की घटना में सीधे तौर पर भाजपा व आर एस एस का हाथ होने के संकेत मिल चुके हैं और सरकार जल्द ही इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुकी है/उन्हों ने यह भी कहा की जल्द ही दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव रामगोपाल यादव नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नातों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात कर दादरी कांड की वस्तुस्थिति से अवगत कराये गा /