आज के दौर में जहाँ लोग शिक्षा को महंगे दामों पर बेच रहे हैं वहीँ ऐसे भी लोग हैं जो इस शिक्षा को गरीब बच्चों तक मुफ्त पहुचाने की मुहिम में जुटे हैं .आज रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर मुहिम वेलफेयर foundation संस्था ने झकर कटी मलिन बस्ती में रहने वाले निर्धन बच्चों को कापी किताबें भेंट की इनमे ज्यादातर बच्चे कूड़ा करकट बीन कर अपने घर का खर्च चलाते हैं और इन्हें पढने का कोई मौक़ा नहीं मिलता न ही इनकी पढ़ाई के बारे में कोई सोचता है संस्था ने फिलहाल ऐसे २५० बच्चों की पढ़ाई का संकल्प लिया है.जिसके तहत इन बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला दिला कर शिक्षित किया जाए गा .संस्था के अध्यक्ष विभोर दूवेदी ने बताया की सरकार बच्चों की पढ़ाई का ढिंढोरा तो बहुत करती है मगर हकीकत में कोई कम नहीं करती .अज भी लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और सड़कों पर दिन रात कूड़ा बनते ,होटलों में प्लेटें साफ़ करते या अन्य काम करते दीखते हैं .विभोर ने कहा की मुहिम वेलफेयर फौन्डेशन ने ऐसे निर्धन समाज के बच्चों की शिक्षा का संकल्प लिया है और इसके लिए प्रयासरत हैं .
