कानपुर snn । बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में द यंग अचीवर्स ग्रुप के तत्वाधान में मोटीवेशनल टाॅक का आयोजन किया गया जिसें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, बालिका विधालय एवं ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन के 415 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डा0 अवध दुबे ने छात्र, छात्राओ को सफलात के गुरू बताए तथा प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रभावी ढंग से समझाया साथ ही एकाग्रता व लगन को आवश्यक बताया। कहा कि समझ विकसित करे रटने से विषय की समझ नही होती है। कहा कि समय का पालन करे, स्वध्यन्न अति आवश्यक है, पढाए जाने वाले विषय को पहले से पढकर विधालय आयें व अवसर को हाथ से न जाने दे। सदैव प्रतिस्पर्धा की भावना रखें तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। मंजू शुक्ला ने स्वागत व परिचय कराया व राम मिलन सिंह ने आभार व्यक्त किया।
