कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गृह कलह से तंग आकर एक अभागी माँ अपनी सात माह की दुधमुँहे को सीने से लगाकर ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की टक्कर से दोनों मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देनी वाली घटना जिस किसी ने देखी उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्याणपुर इलाके के साहब नगर निवासी अर्जुन सिंह सोनी का बेटा कुंवर सिंह सोनी दादा नगर स्थित बल्ब फैक्ट्री में काम करता है। उसकी छह साल पूर्व नवाबगंज निवासी निशा से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो लड़के अभिषेक 6 साल व बेटू सात माह हुए। बुधवार की सुबह निशा अपने कक्षा एक में पढ़ने वाले बड़े बेटे अभिषेक को जवाहर लाल स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थी। उसे स्कूल में छोड़ने के बाद वह सात माह के बेटू को साथ में लेकर कल्याणपुर थाने के सामने पहुंची। यहां पर वह कानपुर फरूर्खाबाद रेलवे ट्रैक के पास आकर खड़ी हो गई। इस बीच ट्रैक पर जैसे ही एक मालगाड़ी ट्रेन गुजर रही थी तभी वह मासूम बच्चे को लेकर कूद गई। ट्रेन की टक्कर लगते ही दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना देख आसपास वाहन सवार व राहगीर स्तब्ध रहे गए। थाने के सामने महिला के बच्चे के साथ कूदने की घटना पर दौड़कर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व पुलिस कर्मी पहुंच गए। उन्होंने मृतक महिला की शिनाख्त करते हुए पति व परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं बेटी की मौत की खबर मिलते ही नवाबगंज स्थित केसा कालोनी में रहने वाले मायके पक्ष लोग आ गए। मृतका की मां समला देवी का आरोप है कि दामाद व बेटी के बीच आये दिन झगड़ा हुआ करता था, जिसके चलते उसकी बेटी ने यह कदम उठाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मायके पक्ष ने देहज जैसा कोई भी आरोप नहीं लगाया है। हालांकि की पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात सामने आईं है। इससे साफ है कि महिला ने गृहकलह के चलते ही ऐसा कदम उठाया है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।