abu obaida .कानपुर एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर आज शहर भर के पार्कों और मॉर्निंग वाल्क रूट पर पुलिस ने सवेरे छ बजे से साढ़े सात बजे तक हर उस पार्क और सड़क पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग और पूछ ताछ की जहाँ बड़ी संख्या में लोग सुबह की सैर करने जाते हैं .बता बता दें की कानपुर में पिछले दिनों सुबह सैर करने वालों के साथ भोर के लुटेरों द्वारा लूट और मार पीट की घटनाओं में इजाफा हुआ था जिस में लुटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पार्कों और सिविल लाइंस व कानपुर साउथ में कई लोगों को लूट लिया था जिसमे दो महीनें पूर्व नवाब गंज में एक बुज़ुर्ग की चेन लूटने में नाकाम बदमाशों ने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मी के सीने में गोली मार दी थी .इसके अलावा कई जगह महिला व पुरुष मॉर्निंग वाकर्स लुटेरों के ज़रिये अपने सोने चांदी के जेवर व नकदी लुटा चुके हैं. इसी के मद्दे नज़र आज सुबह नजीराबाद सीओ ने भी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मोती झील पार्क सहित क्षेत्र के कई सुनसान सड़कों पर संदिग्ध वाहन सवारों और पैदल आ जा रहे लोगों से पूछ ताछ की .सीओ नजीराबाद संजीव दीक्षित ने बताया की मोती झील पार्क के अलावा नजीराबाद,अशोक नगर के पाश इलाकों की सुनसान सड़कों पर चेकिंग की गयी जहाँ लोग टहलते हैं या वहां से गुज़र कर नजदीकी पार्कों में जाते हैं .ख़ास तौर पर हाई स्पीड बाइकर्स को टारगेट किया गया और उनकी व गाडी की जामा तलाशी ली गयी .इस चेकिंग अभियान में सुबह की सैर करने वालों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया .लोग भी अचानक इस चेकिंग से उत्साहित दिखे कई लोगों ने पुलिस वालों से पूछा भैया ये कब तक चले गा ?तो इसका जवाब किसी के पास नहीं था फिर भी एक बुज़ुर्ग ने कहा की जब तक हो जितना हो ठीक ही है.ये शायद पहला मौक़ा था जब कानपुर में एक साथ मॉर्निंग वाकर्स की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया .इस अनोखे द्रश्य को देख कर मोतीझील में सैर करने आये एक सज्जन ने चुटकी लेते हुए कहा की लुटेरे पकड़ में आयें न आयें इसी बहाने पुलिस की भी सैर हो गयी .
