मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने कानपुर मंडलायुक्त इफ्तेखारुद्दीन को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से इरान में बनी इस्लाम विरोधी फिल्म ”मोहम्मद ; मेसेंजर आफ गॉड ”’ नमक फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है .मोहम्मदी यूथ ग्रुप का आरोप है की अमेरिकी मदद से बनी फिल्म में मोहम्मद साहब की छवि को दिखाने का प्रयास किया गया है जो की मुस्लिम समुदाय को कतई बर्दाश्त नहीं .मांग की गयी की भारत में यू ट्यूब पर लोड फिल्म से उन हिस्सों को तुरंत हवाय जाए जो की इस्लाम विरोधी हैं .यूथ ग्रूप के अध्यक्ष अखलाक अहमद डेविड के साथ कानपुर के कई धर्म गुरु और खानकाहों के सज्जादानशीन मंडलायुक्त से मिले और उन्हें फिल्म को रोकने और फिल्म के इरानी निर्माता माजिद मजीदी को इरान सरकार द्वारा गिरफ्तार करने का ज्ञापन दिया .
इस अवसर पर मौजूद कई धर्मगुरुओं ने कहा की सारे विश्व में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध कभी मोहम्मद साहब का कार्टून और कभी इस परकार की गुस्ताखाना फिल्मे बना कर षड़यंत्र रचा जाता है जिस से दुनिया भर में मुसलमान जज़्बात में आकर प्रदर्शन करते हैं और नतीजे में हुई घटनाओं में उन्हें ही दोषी ठहरा कर हुडदंगी करार दिया जाता है .अखलाक अहमद ने कहा की यहूदी ताक़तें लगातार इस प्रकार की फिल्मे और साहित्य दुनिया में पहला कर शान्ति में खलल डालने का काम किया जाता है जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गंभीरता से लेना होगा .