सैन जोस (कैलिफोर्निया ) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे में दुनिया की दिग्गज डिजिटल कंपनियों के प्रमुखों के सामने डिजिटल इंडिया अभियान की न सिर्फ ज़बरदस्त मार्किटिंग की बल्कि अमेरिकी दिग्गजों से भीं भारत में होने जा रही डिजिटल क्रांति के प्रयासों में भी सहयोग करने की अपील की /सिलिकन वैली में आयोजित एक बैठक में मोदी ने उनसे भारत में बड़े निवेश करने की अपील करते हुए उन्हें पारदर्शी गवेंर्नेंन्स का भरोसा भी दिलाया / सिलिकन वैली में काम करने वाली बड़ी कंपनियों के सी इ ओ के सामने मोदी ने भारत के पांच सौ रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही वाई फाई की व्यवस्था करने का एलान करते हुए कहा की देश के ६ लाख गांवों तक ब्राड बैंड सुविधा जल्द ही पहुंचा दी जाये गी / भारतीय पी एम् ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार पर बेहद आक्रामक नीति अपनाये गी /एडोब की सी इ ओ शांतनु नारायण ,मैक्रो सॉफ्ट के सी इ ओ सत्या नदेला ,क्वालकम के कार्यकारी चेयर मैन पॉल जैकब और गूगल के सी ई ओ सुन्दर पिचाई के साथ एक डिनर पार्टी में मोदी ने तकनीकी क्षेत्र की दिगाज कंपनी एपल को भारत आने का न्योता भी दिया /वहीँ गूगल के सी इ ओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमन्त्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया की भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में भारत बड़ी भागीदारी निभाये गा /पिचाई ने कहा की मोदी के अमेरिकी प्रवास के दौरान से मै सिर्फ इस लिए नहीं उत्साहित हूँ की मेरा जन्म भारत में हुआ है बल्कि मै जानता हों कि भरता आगे आकर इस क्षेत्र में बड़ा रोल निभाये गा /