दिल्ली /snn प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लिक्नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विज्ञान भवन सभागार में आयोजित लोक रक्षक सेनानियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बदल को नेल्सन मंडेला की उपाधि से विभूषित किया /मोदी ने अपने संबोधन में कहा की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वैश्विक स्तर पर अपनी छवि को निखारने के लिए देश को इमरजेंसी की ओर लेजाने का काम किया / पूर्व उप प्रधान मंत्री लाल कृष्ण अडवानी की मौजूदगी में नरेन्द्र भाई मोदी ने कहा की आपात काल की कोखसे पैदा हुए लोग यह भलीभांति जानते हैं कि आपातकाल लोकतंत्र के सभी स्तम्भों पर सीधा हमला था इसमें सिर्फ राजनैतिक दलों के लोग ही नहीं बल्कि चौथे स्तम्भ को भी रौंदने का काम किया गया /मोदी ने अपने संबोधन में कहा की महापुरुषों को याद कर यंके व्यक्तित्व व कृतित्व से नै पढ़ी को अवगत कराना ज़रूरी है ताकि वह लोकतंत्र के मर्म को सही तरह से जन सके और देश के विकास में अपनी ज़िम्मेदारी भी सुनिश्चित करे /कार्यक्रम में लालकृष्ण अडवानी सहित चार राज्तों के राज्यपालों को भी मोदी ने सम्मानित किया यह सभी आपात काल के दौरान जेलों में बंद रहे थे /