पटना- snn पूर्णिया जनपद में बिहार विधानसभा चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से नीतीश व लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने बिहार को कुंए में ढकेलने का काम किया है। मोदी ने कहा कि अगर कोई चीज गढढे में गिरी हो तो उसे अकेले बाहर निकाला जा सकता है लेकिन कुंए में गिरी किसी भी चीज को बिना किसी सहारे के अकेले निकाल पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की इस धिनौनी हरकत से बिहार के लोगों को सिर्फ भाजपा ही बचा सकती है और इसके लिए जनता को भी सामूहिक पहल करनी होगी। उन्होंने सन 84 के सिक्ख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज असहिष्णुता की बात कर रहे है वह लोग उस समय कहा थे जब इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में सिक्खों का कत्लेआम करते घूम रहे थे जिनमें ज्यादातर कांग्रेसी नेता शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगोें की सबसे बड़ी जरूरत पढ़ाई, कमाई एवं दवाई है और इन मूलभूत जरूरतों को उपलब्ध करा पाने में लालू और नीतीश की सरकार बुरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने जनता से आवाहन किया कि वह अंतिम चरण के वोट देने से पहले बिहार के इन सूरमाओं से 25 साल का हिसाब जरूर मांगे। मोदी ने इस मौके पर अनेक परियोजनाओं को चालू करने भी घोषणा की । वहीं दिल्ली में मोदी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस नेता आंनद शर्मा ने कहा कि सन 2002 मंे मोदी ने जिस तरह गुजरात में मुसलमानों का कत्लेआम कराया उसे देखते हुए मोदी के मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते न राजधर्म का पालन किया था और न वह आज प्रधानमंत्री पद पर बैठकर राजधर्म का पालन कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के समक्ष खड़ी समस्याओं को सुलझा पाने में पूरी तरह नाकाम रहे है और अब जनता का ध्यान आवाश्यक मुददों से हटाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।