पटना /snn प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार व लालू प्रसाद यादव पर तंज़ कसते हुए कहा की अगर प्रदेश में फिर से इनकी सरकार बनी तो यह जंगल राज२ का आगाज़ होगा /मुगेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा की लालू के गौमांस सम्बन्धी एक बयान ने उनकी हालत इतनी खराब कर दी कि अब उन्हे दिन रत शैतान ही नज़र आ रहे हैं /मोदी ने नितीश पर निशाना साधते हुए कहा की नितीश ने भाजपा की पथ पर चुरा भोंक कर समूची बिहार की जनता का अपमान किया है लिहाज़ा अपने अपमान का बदला लेने के लिए बिहार के लोगों को इस बार भाजपा के हाथों को मज़बूत करना होगा /मोदी ने कहा की बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है जब की लालू और नितीश एक बार फिर से बिहार को जंगल राज की ओर ले जाना चाहते हैं उनके इन मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए बिहार की जनता को आगे बढ़ कर पहल करनी होगी /